वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

प्राकृत शुभ कर्मकाण्ड

प्राकृत शुभ कर्मकाण्ड 
     माया के वैभव में फँसकर जब जिस प्रकार का भी अनित्य सुख चाहता है, आपकी दया से वह उसे अनायास ही पा लेता है | उसी सुख को प्राप्त करने के लिए ही धर्म - कर्म, यज्ञ, योग, होम व व्रत इत्यादि शुभ कर्म बनाए गए हैं | ये सभी शुभ कर्म सदा ही जड़मय (प्राकृत) रहते हैं | चिन्मय प्रकृति इन सब से कभी नहीं मिलती | इन शुभ कर्मों को करने से दुनियावी नाशवान फल ही प्राप्त होते हैं | इनसे तो स्वर्ग आदि उच्च लोक तथा सांसारिक भोगों से मिलने वाला सुख ही मिलता है | आत्मा की शान्ति इनसे नहीं मिलती | इन सबका प्रयास करना अतिशय भ्रान्तिमय है | इन सब अनित्य उपायों को करने से अनित्य सुख ही मिलते हैं | (क्रमशः)
(हरिनाम चिन्तामणि)
पहला अध्याय
पृष्ठ 6
Kindly Visit:
*************
Our Blog: www.hamarekrishna.blogspot.in
Our Facebook Timeline: www.facebook.com/wokgrp
Our Facebook Group: www.facebook.com/groups/worldofkrishnagroup/
Our Facebook Page: https://www.facebook.com/wokgroup/