वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

बुधवार, 7 मार्च 2018

कर्मी और ज्ञानी के प्रति कृपा से गौण भक्ति पथ का विधान

कर्मी और ज्ञानी के प्रति कृपा से गौण भक्ति पथ का विधान
     भगवान् श्री चैतन्य महाप्रभु जी को नामाचार्य हरिदास ठाकुर जी कहते हैं कि हे गौरहरि ! आप दया के सागर हो और जीवों के ईश्वर हो | कर्मी, ज्ञानी और जीवों के उद्धार के लिए भी आप तत्पर रहते हो | कर्म - मार्ग और ज्ञान -मार्ग पर चलने वाले पथिक का भी उद्धार करने के लिए आप यतन करते हो | उस पथ पथिकों के मंगल की चिन्ता करते हुए आपने एक गौण भक्ति - मार्ग भी बना रखा है | (क्रमशः) 
(हरिनाम चिन्तामणि)
पहला अध्याय
पृष्ठ 7
Kindly Visit:
*************
Our Blog: www.hamarekrishna.blogspot.in
Our Facebook Timeline: www.facebook.com/wokgrp
Our Facebook Group: www.facebook.com/groups/worldofkrishnagroup
Our Facebook Page: https://www.facebook.com/wokgroup
Our Youtube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCzYhHo32vHXQRTmndOtynSQ