वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

गुरुवार, 1 मार्च 2018

तब भी श्रीकृष्ण की दया

तब भी श्रीकृष्ण की दया
श्रीहरिदास ठाकुर जी भगवान् श्रीचैतन्य महाप्रभु जी को कहते हैं कि हे प्रभु ! मेरा ऐसा विश्वास है कि आप विभु हो और ये जीव आपका ही वैभव हैं | ये आपके नित्य दास हैं | अपने दास के मंगल की चिन्ता करना आपका स्वभाव है | आपके दास अपने सुख की खोज करते हुए जो भी आपसे माँगते हैं, आप कल्पतरु की भान्ति अपनी कृपा रुपी बरसात को बरसाते हुए उन्हें प्रदान करते रहते हो | (क्रमशः)
(हरिनाम चिन्तामणि)
पहला अध्याय
पृष्ठ 6