वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

बुधवार, 25 मई 2016

कंस द्वारा बालकों की हत्या

|| श्री राधा कृष्णाभ्यां नमः ||
श्री हरि
कंस द्वारा बालकों की हत्या
प्राचीन काल में मथुरा के राजा शूरसेन थे| शूरसेन के पुत्र श्री वसुदेव जी का विवाह महाराजा उग्रसेन जी के भाई की पुत्री देवकी से हो गया|
वसुदेव जी अपनी नवविवाहिता को अपने महल में ले जाने के लिए रथ में सवार हुए| उग्रसेन का लड़का था कंस| उसने अपनी चचेरी बहन की प्रसन्नता के लिए उसके रथ के घोड़ों की रास पकड़ ली और स्वंय रथ हांकने लगा| मार्ग में एक आकाशवाणी ने कंस को संबोधित करके कहा- अरे मूर्ख! जिसे तू रथ में बिठा कर लिए जा रहा है उसी की आठवीं संतान तुझे मार देगी| कंस बड़ा पापी था| आकाशवाणी सुनते ही उसने अपनी तलवार खीच ली और अपनी बहन देवकी को मारने को तैयार हो गया| उसका यह काम देखकर महात्मा वसुदेव जी ने उसे बहुत समझाया परन्तु कंस अपने संकल्प पर अडिग रहा| तब वसुदेव ने कहा हे कंस आपको देवकी से कोई भय नहीं है | भय है तो उसके पुत्रों से| इसलिए मैं इसके सारे पुत्र ला कर आपको सौंप दूंगा |
     कंस जानता था कि वसुदेव कभी झूठ नही बोलते, इसलिए उसने वसुदेव की बात मान कर देवकी को मारने का विचार छोड़ दिया|
समय आने पर देवकी ने पहले पुत्र को जन्म दिया| उसका नाम था कीर्तिमान| वसुदेव ने वचनानुसार उसे लाकर कंस को दे दिया| कंस उनके वचन पालन को देखकर बड़ा प्रसन्न हुआ, और कहने लगा कि हे वसुदेव! आप इस सुकुमार को वापिस ले जाईये | इस से मुझे कोई भय नहीं है| इधर देवर्षि नारद कंस के पास आये और बोले कि हे कंस! दैत्यों के अत्याचार के कारण पृथ्वी का भार बढ़ गया है, इसलिए देवता अब तुम्हारे वध की तैयारी कर रहे हैं तब कंस को यह निश्चय हो गया कि यदुवंशी देवता हैं और देवकी के गर्भ से विष्णु ही उसे मारने के लिए पैदा होने वाले हैं| इसलिए उसने देवकी और वसुदेव को बेड़ियों से जकड़कर कैद में डाल दिया और जो-जो पुत्र होते गए, उन्हें मारता गया| उसे हर बार यह आशंका बनी रहती कि कहीं विष्णु ही बालक के रूप में न आ गया हो|
*************************************************** 
भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी वैष्णवों पर सदैव बनी रहे।

*****************************************************
Please Visit:
Our Blog: Click Here
Our Facebook Timeline: Click Here
Our Facebook Group: Click Here
Our Facebook Page: Click Here
Our Youtube Channel: Click Here