|| श्री राधा कृष्णाभ्यां नमः ||
श्री हरि
गोकुल में भगवान् का जन्म महोत्सव
पुत्र के जन्म होने पर नन्द बाबा का हृदय आनन्द से भर गया| उन्होंने वेदज्ञ ब्राह्मणों को बुलाकर अपने पुत्र का जातकर्म-संस्कार करवाया| साथ ही देवताओं और पित्तरों की पूजा भी करवाई|उन्होंने ब्राह्मणों को वस्त्र और आभूषणों से सुसज्जित दो लाख गौएँ दान कीं| ब्रजमण्डल के सभी घरों के द्वार, आँगन और भीतरी भागों में सुगन्धित जल का छिडकाव किया| गाय, बैल और बछड़ों के अंगों पर हल्दी का लेप कर दिया और गेरू आदि रंगीन धातुएँ, मोर पंख, फूलों के साथ सजा दिया|
यशोदा के पुत्र हुआ है, यह सुनकर गोपीयों को बड़ा आनन्द हुआ| उन्होंने सुन्दर-सुन्दर वस्त्र पहने, आभूषणों और अंजन से अपना श्रृंगार किया| सभी गोपियाँ भेंट लेकर यशोदा जी के पास गईं और उसने शिशु को ढेरों आशीर्वाद देने लगीं|
भगवान् श्री कृष्ण समस्त जगत के एकमात्र स्वामी हैं| वे जब नन्द बाबा के ब्रज में प्रकट हुए, उस समय उनके जन्म का महान उत्सव मनाया गया| आनन्द से मतवाले होकर गोप-गण एक दुसरे के ऊपर दही, दूध, घी और पानी उड़ेलने लगे| नन्द बाबा स्वभाव से ही परम उदार और मनस्वी थे| उन्होंने गोपों को बहुत से वस्त्र, आभूषण और गौएँ दीं| नन्द बाबा का ब्रज भगवान् श्री कृष्ण के निवास तथा अपने स्वभाविक गुणों के कारण लक्ष्मी जी का क्रीड़ा स्थल बन गया|
कुछ दिनों बाद नन्द बाबा कंस का वार्षिक कर चुकाने के लिए मथुरा गए| जब वसुदेव जी को पता चला की हमारे भाई नन्द जी मथुरा आये हैं, तब वह नन्द बाबा से मिलने स्वयं वहां गए| उन्होंने बलराम जी का हाल-चाल भी पूछा| इस तरह दोनों भाई काफी देर तक बातचीत करते रहे | वसुदेव जी ने नन्द बाबा को परामर्श दिया कि आपने कंस का कर चूका दिया है, इसलिए आपको अधिक समय तक यहाँ नहीं रुकना चाहिए, क्योंकि आजकल गोकुल में बड़े-बड़े उत्पात हो रहे हैं |
*****************************************************
भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी वैष्णवों पर सदैव बनी रहे।
*****************************************************
Please Visit:
***************
Our Blog: Click Here
Our Facebook Timeline: Click Here
Our Facebook Group: Click Here
Our Facebook Page: Click Here
Our Youtube Channel: Click Here
Our Blog: Click Here
Our Facebook Timeline: Click Here
Our Facebook Group: Click Here
Our Facebook Page: Click Here
Our Youtube Channel: Click Here