वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

गुरुवार, 2 जून 2016

फल बेचने वाली का उद्धार

|| श्री राधा कृष्णाभ्यां नमः ||
श्री हरि
फल बेचने वाली का उद्धार
     एक दिन कोई फल बेचने वाली फल बेच रही थी| सुबह से शाम हो गई परन्तु उसका एक भी फल ना बिका| थक हार कर वह गोकुल में आकर नन्दबाबा के घर के सामने बैठ गई|
थोड़ी देर विश्राम करके नन्दबाबा के घर के बाहर आकर फिर पुकार उठी–फल लो फल! यह सुनकर समस्त कर्म और उपासनाओं का फल देने वाले भगवान् अच्युत फल लेने के लिए दौड़ पड़े| भगवान् उस फल बेचने वाली से फल माँगने लगे| फल बेचने वाली ने कहा कि फल के बदले कुछ मूल्य देना होता है लल्ला| भगवान् बोले मूल्य! यह मूल्य क्या होता है ? तब फल बेचने वाली बोली कि लल्ला तू बहुत भोला है रे! जब किसी से कुछ वस्तु चाहिए हो तो उस वस्तु के बदले कुछ न कुछ देना पड़ता है, उसी को मूल्य कहा जाता है| 
     भगवान् बोले कि मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है, परन्तु यदि मैं तुम्हे मैया बोलकर कर तुम्हारी गोद में बैठ जाऊं तो क्या तुम उसको फलों का मूल्य समझ कर मुझे फल दे दोगी? फल बेचने वाली सोच रही है कि कितना भोला बालक है| फल वाली बोली लल्ला! अपनी माता से थोडा सा अनाज ही ले आ| वही मूल्य होगा| सुबह से फल बेचते-बेचते शाम हो गई है परन्तु कोई फल नहीं बिका | लगता है आज भूखा ही रखेंगे प्रभु| 
     इस पर श्रीकृष्ण बोले अरे वाह! ऐसा कैसे हो सकता है, उनके घर से कोई भूखा ही चला जाए! तुम यहीं रुको मैया मैं अभी अनाज लेकर आता हूँ| भगवान् अन्दर गए और अपने छोटे से हाथों में अनाज भर कर बाहर चल पड़े| उनकी अंजुली में से अनाज तो रास्ते में ही बिखर गया| फलवाली तक आते-आते हाथ में अनाज के चार दाने ही शेष बचे रह गए| श्रीकृष्ण ने फल बेचने वाली से कहा, मैया! मेरे हाथ छोटे होने के कारण अनाज तो रास्ते में ही गिर गया| केवल इतना सा ही बचा है| फलवाली ने ऊपर आकाश में देखते हुए कहा अच्छा प्रभु जैसी आपकी इच्छा! इतना कहकर श्रीकृष्ण से अनाज के चार दाने लेकर एक कपडे में डालकर जैसे ही फल वाली टोकरी में डाले, उसी क्षण उसकी पूरी टोकरी ही हीरे, जवाहरात और रत्नों से भर गई है|
*****************************************************
भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी वैष्णवों पर सदैव बनी रहे।
*****************************************************
World Of Krishna
Please Visit:
***************
Our Blog: Click Here
Our Facebook Timeline: Click Here
Our Facebook Group: Click Here
Our Facebook Page: Click Here
Our Youtube Channel: Click Here