|| श्री राधा कृष्णाभ्यां नमः ||
श्री हरि
वत्सासुर और बकासुर का उद्धार
वृन्दावन बड़ा ही सुन्दर वन है| चाहे कोई भी ऋतु हो, वहां सुख ही सुख है| वहा ग्वालों ने अपने छकड़ों और गोधन के रहने योग्य स्थान बना लिया| एक समय की बात है, श्याम और बलराम अपने प्रेमी सखा ग्वालबालों के साथ यमुना तट पर बछड़े चरा रहे थे| उसी समय उन्हें मारने के लिए वस्तासुर नामक राक्षस आ गया| भगवान् ने देखा कि वह बनावटी बछड़े का रूप धारण कर के बछड़ों के झुण्ड में मिल गया है| वह आँखों के इशारे से बलराम जी को दिखाते हुए धीरे-धीरे उसके पास पहुँच गए| भगवान् ने पूंछ के साथ उसके दोनों पैर पकड़कर आकाश में घुमाया और मर जाने पर कैंथ के वृक्ष पर पटक दिया| उसका लम्बा और तगड़ा शरीर बहुत से वृक्षों को गिराकर स्वयं भी गिर गया|ये देखकर ग्वालों के आश्चर्य की सीमा ना रही|
जो सारे लोकों के एकमात्र रक्षक हैं, वे ही श्याम और बलराम अब बछड़ों के चरवाहे बने हुए हैं| एक समय की बात है, सब ग्वालबाल अपने झुण्ड-के-झुण्ड बछड़ों को पानी पिलाने के लिए जलाशय के तट पर ले गए| ग्वालबालों ने देखा वहां एक बहुत बड़ा जीव बैठा हुआ है| वह ऐसा मालूम पड़ता था, मानो इन्द्र के वज्र से कटकट कोई पहाड़ का टुकडा गिरा हुआ हो| ग्वालबाल उसे देखकर डर गए| वह ‘बक’ नामक एक बड़ा भारी दैत्य था|जो बगले के रूप में वहां आया था|उसकी चोंच बड़ी तीखी थी और वह स्वयं बड़ा बलवान था| उसने झपटकर श्रीकृष्ण को निगल लिया| जब बलराम आदि बालकों ने देखा कि बड़ा भारी बगुला श्रीकृष्ण को निगल गया, तब उनकी वाही हालत हुई जो प्राण निकल जाने पर इन्द्रियों की होती है| वह अचेत हो गए| जब वह बगुले के तालू के नीचे पहुँच गए तब वे आग के समान उसका तालू जलाने लगे| उस दैत्य ने श्रीकृष्ण को बिना कोई घाव किये झट से उगल दिया और फिर बड़े क्रोध से अपनी कठोर चोंच से उन पर प्रहार करने के लिए टूट पड़ा| कंस का सखा बकासुर अभी भगवान् पर झपट ही रहा था कि उन्होंने दोनों हाथों से उसकी चोच के दोनों ठोर पकड़ लिए और खेल ही खेल में उसका मुँह ही चीर डाला| सभी देवता श्रीकृष्ण पर फूल बरसाने लगे| यह देखकर सब ग्वालबाल आश्चर्य-चकित रह गए| घर वापिस लौटकर ग्वालों ने इस घटना का वृतान्त नन्द बाबा आदि को सुनाया| यह सुनकर वे सब भी आश्चर्य चकित रह गए|
*****************************************************
भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी वैष्णवों पर सदैव बनी रहे।
*****************************************************
Please Visit:
***************
Our Blog: http://hamarekrishna.blogspot.in
Our Facebook Timeline: www.facebook.com/wokgrp
Our Facebook Group: https://www.facebook.com/groups/worldofkrishnagroup
Our Facebook Page: https://www.facebook.com/World-Of-Krishna-Group-118254875247067