वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत है । श्री कृष्ण जी के ब्लॉग में आने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद । श्री कृष्ण जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे ।

वर्ल्ड ऑफ़ कृष्ण में आपकी आगन्तुक संख्या

मंगलवार, 28 जून 2016

केशी का उद्धार

|| श्री राधा कृष्णाभ्यां नमः ||
श्री हरि
केशी का उद्धार   
     कंस ने जिस केशी नामक दैत्य को श्रीकृष्ण और बलराम जी को मारने के लिए भेजा था, वह बड़े भारी घोड़े से रूप में बड़े ही वेग से दौड़ता हुआ ब्रज में आया| उसकी भयानक हिनहिनाहट से सभी भय से कांप गए| उसकी बड़ी-बड़ी आँखें थीं, मुँह मानो किसी वृक्ष का खोडर था| उसे देखने से ही बड़ा डर लगता था|
उसके चलने से भूकम्प होने लगा| वह लड़ने के लिए भगवान् श्रीकृष्ण को ढूँढ रहा था| भगवान् उसे देखते ही उसके पास आ गए और उन्होंने सिंह के समान केशी को ललकारा| भगवान् को सामने आया देखकर वह क्रोध से उनपर झपटा| केशी का वेग बड़ा ही प्रचण्ड था| उस पर विजय पाना कठिन तो था ही, उसे पकड़ पाना भी आसान नहीं था| उसने भगवान् के पास पहुँचकर दुलत्ती झाड़ी| परन्तु भगवान् ने अपने आप को बचा लिया|
     भगवान् ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए और जैसे गरुड़ सांप को पकड़कर झटक देते हैं, उसी प्रकार क्रोध से बड़े ही अपमान के साथ उसे घुमाकर चार सौ हाथ की दूरी पर फेंक दिया| और स्वयं अकड़ कर खड़े हो गए| थोड़ी देर में केशी सचेत हो गया और बड़े क्रोध से दोबारा भगवान् की ओर झपटा|
     उसे दौड़ता देखकर भगवान् मुस्कुराने लगे और उसके पास आते ही भगवान् ने अपना बायाँ हाथ उसके मुँह में इस प्रकार डाल दिया जैसे सर्प बिना किसी आशंका के बिल में घुस जाता है| भगवान् का अत्यन्त कोमल कर-कमल भी उस समय ऐसा हो गया जैसे तपाया हुआ लोहा हो| केशी के मुँह से दांत टूट-टूटकर गिरने लगे और जैसे जलोधर रोग उपेक्षा करने से बहुत बढ़ जाता है, वैसे ही श्रीकृष्ण का भुजदण्ड उसके मुँह में बढ़ने लगा| भगवान् का हाथ उसके मुँह में इतना बढ़ गया कि उसकी साँस के आने-जाने का मार्ग ही बन्द हो गया| अब तो दम घुटने के कारण वह पैर पीटने लगा| थोड़ी देर में उसका शरीर निश्चेष्ट होकर पृथ्वी पर गिर गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए| उसका शरीर फूला होने के कारण पृथ्वी पर गिरते ही फट गया| भगवान् ने अपना हाथ बाहर खींच लिया| देवता प्रसन्न होकर भगवान् पर फूल बरसाने लगे|
*****************************************************
भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा आप सभी वैष्णवों पर सदैव बनी रहे।
*****************************************************
World Of Krishna
Please Visit:
***************
Our Blog: Click Here
Our Facebook Timeline: Click Here
Our Facebook Group: Click Here
Our Facebook Page: Click Here
Our Youtube Channel: Click Here